हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

buddha purnima 2023: दलाई लामा से मिले आचार्य लोकेश, इस बात पर दिया जोर - धर्मशाला की ताजा खबरें

धर्मशाला में दलाई लामा से मिलकर जैन धर्म के आचार्य लोके सहित विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों ने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर दलाई लामा ने कहा कि महापुरुषों ने भाईचारे की राह दिखाई है. (buddha purnima 2023)

दलाई लामा से जैन आचार्य लोकेश की मुलाकात
दलाई लामा से जैन आचार्य लोकेश की मुलाकात

By

Published : May 5, 2023, 8:57 AM IST

धर्मशाला:आज यानी शुक्रवार 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या यानी गुरुवार को धर्मशाला में जैन धर्म के आचार्य लोकेश के नेतृत्व में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों ने बौद्ध धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा से भेंट कर बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने शाल, माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर दलाई लामा का सम्मान किया.

दलाई लामा से जैन आचार्य लोकेश की मुलाकात

महापुरुषों ने भाईचारे की राह दिखाई: इस अवसर पर दलाई लामा ने कहा कि भगवान बुद्ध और भगवान महावीर दोनों एक ही मां की जुड़वा संतान हैं. उन्होने कहा की भारत भूमि पर जन्म लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, बुद्ध, महावीर, नानक व अनेक महापुरुषों ने विश्व को प्रेम व भाईचारे की राह की दिखाई, दलाई लामा ने कहा भगवान बुद्ध की करुणा व भगवान महावीर का अहिंसा दर्शन के बताएं मार्ग से ही विश्व में शांति, सद्‍भावना की स्थापना हो सकेगी.

हिंसा और आतंक किसी समस्या का समाधान नहीं:जैन आचार्य डॉ. लोकेश ने कहा कि विश्व में शांति और सद्‍भावना पूर्ण माहौल के लिए बुद्ध और महावीर की शिक्षाओं की अधिक जरूरत है. उन्होंने कहा कि विश्व में बढ़ते धार्मिक असहिष्णुता के माहौल में बुद्ध और महावीर के बताए मार्ग पर चलकर ही सामाजिक सौहार्द और समरसता को स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने कहा की युद्ध, हिंसा और आतंक किसी समस्या का समाधान नहीं. शांतिपूर्ण संवाद के द्वारा हर समस्या को सुलझाया जा सकता है. उन्होंने जुलाई के पहले सप्ताह में अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित हो रहे ‘जैना कोंवेनशन’ की विस्तृत जानकारी दी.

दलाई लामा को दिया आमंत्रण:आचार्य लोकेश ने अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतराष्ट्रीय अंतरधार्मिक सम्मेलन के लिए दलाई लामा को आमंत्रित किया. इस अवसर पर सिक्ख धर्म के जत्थेदार भाई रंजीत सिंह, हिन्दू धर्म के महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास, हिमालय कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष एलपी पोंत्संग, रिलीजन वर्ल्ड के संस्थापक श्रीवास्तव एवं समन्वयक विनीत शर्मा मौजूद रहे. इस अवसर पर दलाई लामा ने जैन आचार्य डॉ. लोकेश सिक्ख धर्म के जत्थेदार भाई रंजीत सिंह, हिन्दू धर्म के महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दासजी सहित सभी प्रतिनिधियों को बौद्ध परंपरा का उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया.

ये भी पढे़ं:दलाई लामा ने वैश्विक बौद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया, करुणा और ज्ञान पर विचार रखे

ABOUT THE AUTHOR

...view details