शिमलाःकोरोना संकट के बीच यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने इवन सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने के निर्देश जारी किए हैं. विद्यार्थियों को 15 जून तक फीस जमा करानी होगी. तय समय सीमा में फीस जमा न करवाने पर विद्यार्थियों को पहले सात दिन तक एक हजार और इसके बाद के सात दिन में फीस जमा करवाने पर पांच हजार तक की लेट फीस अदा करनी होगी.
फीस में राहत की उम्मीद पर फिरा पानीकोरोना संकट काल के बीच विद्यार्थियों को यह उम्मीद थी कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसमें कुछ रियायत दी जाएगी. इससे पहले कई बार विद्यार्थी फीस को कम करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखते रहे हैं, लेकिन विद्यार्थियों की फीस माफ नहीं किया गया है. अब ऐसे में इन विद्यार्थियों को 15 जून तक फीस जमा करानी होगी.