शिमला: आज देश में जहां हर ओर 5G का बोलबाला है. सभी प्रदेशों में 5G कनेक्शन लगाए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई गांवों में अब 4G कनेक्चिवीटी उपलब्ध करवाई जाएगी. शिमला में सोमवार को बीएसएनएल के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के जनजातीय क्षेत्रों में लगभग 120 गांवों को 4G कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी और 450 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी.
आदिवासी क्षेत्रों में होगी 4G कनेक्टिविटी: दोनों जनजातीय जिलों जिलों और क्षेत्रों में फाइबर पर बेहतर हाई-स्पीड डिजिटल कनेक्टिविटी मुहैया करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश में बीएसएनएल साल 2022-2023 के दौरान कैपेक्स योजना के लिए राज्यों को विशेष सहायता के तहत आवंटित 50 करोड़ रुपए की परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है. जिसके तहत बीएसएनएल, Jio और Airtel से पिछड़े हुए क्षेत्रों में 2024 में 5G को शुरू करेगा.
'2024 में BSNL लॉन्च करेगा 5G':बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार पुरवार ने बताया कि 2023 में पूरे देश में 4G होगा, इसके लिए नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम तेजी से चल रहा है. जबकि 5G नेटवर्क को 2024 में लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल का प्रयास है कि देश में अपनी बाजार हिस्सेदारी को 9.9 प्रतिशत से बढ़ाकर देश में 15-20 प्रतिशत किया जाए और हिमाचल प्रदेश में बीएसएनएल की मौजूदा 22 प्रतिशत हिस्सेदारी को 150 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए. बीएसएनएल ने हिमाचल सरकार के साथ एक ज्ञापन भी साइन किया है. जिसके अंतर्गत राज्य में बीएसएनएल फाइबर रोलआउट में तेजी लाने के लिए तकनीकी संस्थानों के पास पहले से उपलब्ध कुशल लोगों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा.