हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BSNL in Himachal: किन्नौर और लाहौल-स्पीति के 120 गांवों में BSNL की 4G कनेक्टिविटी मिलेगी

हिमाचल प्रदेश के आदिवासी जिले किन्नौर और लाहौल-स्पीति के 120 गांवों में बीएसएनएल 4G कनेक्टिविटी शुरू करने जा रहै है. जिसके लिए 450 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी. बीएसएनएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि 2024 में बीएसएनएल 5G कनेक्टिविटी भी शुरू कर देगा.

BSNL will provide 4G connectivity in 120 villages of Kinnaur and Lahaul-Spiti.
किन्नौर और लाहौल-स्पीति के 120 गांवों में BSNL देगा 4G कनेक्टिविटी.

By

Published : May 16, 2023, 2:01 PM IST

शिमला: आज देश में जहां हर ओर 5G का बोलबाला है. सभी प्रदेशों में 5G कनेक्शन लगाए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई गांवों में अब 4G कनेक्चिवीटी उपलब्ध करवाई जाएगी. शिमला में सोमवार को बीएसएनएल के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के जनजातीय क्षेत्रों में लगभग 120 गांवों को 4G कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी और 450 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी.

आदिवासी क्षेत्रों में होगी 4G कनेक्टिविटी: दोनों जनजातीय जिलों जिलों और क्षेत्रों में फाइबर पर बेहतर हाई-स्पीड डिजिटल कनेक्टिविटी मुहैया करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश में बीएसएनएल साल 2022-2023 के दौरान कैपेक्स योजना के लिए राज्यों को विशेष सहायता के तहत आवंटित 50 करोड़ रुपए की परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है. जिसके तहत बीएसएनएल, Jio और Airtel से पिछड़े हुए क्षेत्रों में 2024 में 5G को शुरू करेगा.

'2024 में BSNL लॉन्च करेगा 5G':बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार पुरवार ने बताया कि 2023 में पूरे देश में 4G होगा, इसके लिए नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम तेजी से चल रहा है. जबकि 5G नेटवर्क को 2024 में लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल का प्रयास है कि देश में अपनी बाजार हिस्सेदारी को 9.9 प्रतिशत से बढ़ाकर देश में 15-20 प्रतिशत किया जाए और हिमाचल प्रदेश में बीएसएनएल की मौजूदा 22 प्रतिशत हिस्सेदारी को 150 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए. बीएसएनएल ने हिमाचल सरकार के साथ एक ज्ञापन भी साइन किया है. जिसके अंतर्गत राज्य में बीएसएनएल फाइबर रोलआउट में तेजी लाने के लिए तकनीकी संस्थानों के पास पहले से उपलब्ध कुशल लोगों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा.

'बेहतरीन कवरेज के लिए बनेंगी 250-300 नई साइटें': बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार पुरवार ने बताया कि बड़े स्तर पर हाई स्पीड की सेवाएं प्रदान करने के लिए तांबे के तारों को ऑप्टिकल फाइबर से बदला जा रहा है. वहीं, 1300 ऑपरेटिंग साइटों को तकनीकी रूप से विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. जबकि प्रदेश में और ज्यादा बेहतरीन कवरेज के लिए 250-300 नई साइटें बनाई जा रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की 5G नेटवर्क सेवाएं बेहतर होंगी और कम से कम Jio और Airtel के बराबर होंगी. उन्होंने कहा कि ग्राहकों द्वारा इंटरनेट और ब्रॉडबैंड के बढ़ते उपयोग के साथ, बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी.

बीएसएनएल के अध्यक्ष ने कहा कि बीएसएनएल देश के हित के लिए हमेशा काम करता है. ये पूरी तरह से कमर्शियल नहीं हो सकता है क्योंकि बीएसएनएल सरकार के अधीन कार्य करता है, लेकिन 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम बीएसएनएल 5जी के लिए बेहतर कवरेज और हाई-स्पीड देने में मददगार साबित होगा. इस दौरान बीएसएनएल ने लायंसगेट, शेमारूमी, हंगामा और एपिकॉन के साथ अपने ओटीटी सर्विस स्टार्टर पैक को लॉन्च करने की भी घोषणा की.

(पीटीआई)

ये भी पढ़ें:सिरमौर-सोलन के 130 ग्रामीण क्षेत्रों में बजेगी BSNL की घंटी, अब तक नहीं थे किसी भी कंपनी के सिग्नल

ABOUT THE AUTHOR

...view details