शिमला: बीएसएनएल में पहले जहां कर्मचारियों को दस से आठ साल पहले ही सेवानिवृति दे दी गई है. वहीं, अब बचे हुए कर्मचारियों को समय से पहले वेतन भी नहीं मिल पा रहा है. वेतन ना मिलने से कर्मचारी परेशान हैं. यही वजह है कि अब कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों ने मांग की है कि तीन महीने से लंबित वेतन का भुगतान किया जाए.
इसी मांग को लेकर कसुम्पटी स्थित बीएसएनएल के कार्यालय के बाहर कमर्चारियों ने धरना प्रदर्शन किया और अपना विरोध प्रकट किया. प्रदर्शन के माध्यम से बीएसएनएल के कर्मचारियों ने वेतन देने की मांग उठाई. कर्मचारियों को वेतन ना मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन के बाद एक गेट मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की गई है.