शिमलाः प्रदेश के निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की सीटें दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी खाली रह गईं. अब इन सीटों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तीसरे चरण की काउंसलिंग बुधवार को करवाने जा रहा है. तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए एचपीयू की ओर से शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
तय शैड्यूल के मुताबिक बुधवार को यह काउंसलिंग एचपीयू के सभागार में करवाई जाएगी. इस प्रक्रिया के तहत एचपीयू बीएससी नर्सिंग की स्टेट और मैनेजमेंट कोटे की साढ़े पांच सौ के करीब सीटों को भरने के लिए प्रयास करेगा. तीसरे चरण की काउंसलिगप्रदेश के करीब 38 निजी नर्सिंग कॉलेजों की खाली रह गई सीटों को भरने के लिए करवाई जाएगी. बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग कमेटी के चेयरमैन निदेशक चिकित्सा डॉ.रवि चंद शर्मा और एचपीयू परीक्षा नियंत्रक की देखरेख में पूरी की जाएगी. एचपीयू ने काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी छात्रों की सुविधा के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर जारी कर दी है.