हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी नर्सिंग कॉलेजों में खाली रह गई 500 से अधिक सीटें, अब तीसरे चरण की काउंसलिंग करवाएगा HPU - तीसरे चरण की काउंसलिंग में HPU

न्यायालय के आदेशों के बाद एचपीयू करवएगा बीएससी नर्सिंग की तीसरे चरण की काउंसलिंग. तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रदेश के करीब 38 निजी नर्सिंग कॉलेजों में खाली रह गई 550 सीटों को भरने का प्रयास किया जाएगा.

bsc nursing college counselling by hpu

By

Published : Oct 30, 2019, 8:02 AM IST

शिमलाः प्रदेश के निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की सीटें दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी खाली रह गईं. अब इन सीटों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तीसरे चरण की काउंसलिंग बुधवार को करवाने जा रहा है. तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए एचपीयू की ओर से शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

वीडियो.

तय शैड्यूल के मुताबिक बुधवार को यह काउंसलिंग एचपीयू के सभागार में करवाई जाएगी. इस प्रक्रिया के तहत एचपीयू बीएससी नर्सिंग की स्टेट और मैनेजमेंट कोटे की साढ़े पांच सौ के करीब सीटों को भरने के लिए प्रयास करेगा. तीसरे चरण की काउंसलिगप्रदेश के करीब 38 निजी नर्सिंग कॉलेजों की खाली रह गई सीटों को भरने के लिए करवाई जाएगी. बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग कमेटी के चेयरमैन निदेशक चिकित्सा डॉ.रवि चंद शर्मा और एचपीयू परीक्षा नियंत्रक की देखरेख में पूरी की जाएगी. एचपीयू ने काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी छात्रों की सुविधा के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर जारी कर दी है.

छात्रों को इस काउंसलिंग में प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही सीटों का आबंटन किया जाएगा। इस काउंसलिंग प्रक्रिया में वह छात्र भी भाग ले सकते है जिन्होंने अभी तक दो चरणों की काउंसलिंग में भाग ही नहीं लिया है.

बता दें कि एचपीयू की ओर से यह काउंसलिंग न्यायालय के आदेशों के बाद करवाई जा रही. सीटें खाली रहने की वजह से निजी नर्सिंग कॉलेज की ओर से न्यायालय के समक्ष सीटों को भरने के लिए गुहार लगाई गई थी. जिसके बाद यह काउंसलिंग करवाई जा रही है.

काउंसलिंग की 100 रुपये फीस आईपीओ या फिर बैंक ड्राफ्ट के जरिए भरी जा सकती है. जिन छात्रों को निजी कॉलेजों में सीटें मिल जाएंगी उन्हें दस हजार फीस भी जमा करवानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details