हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन शुरू, 18 अगस्त को होगी परीक्षा

By

Published : Jul 18, 2019, 10:52 AM IST

प्रवेश के लिए एचपीयू लिखित परीक्षा 18 अगस्त को करवाएगा जिसके आधार पर मेरिट बनेगी और फिर एचपीयू से संबंध नर्सिंग कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश इसी मेरिट के आधार पर दिया जाएगा.

bsc nursing admission in hpu

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2019- 20 के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो भी छात्र इस कोर्स में प्रवेश करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन का पोर्टल गुरुवार 18 जुलाई से खोल दिया गया है.
छात्र एचपीयू के एडमिशन पोर्टल के माध्यम से इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. एचपीयू की ओर से बीएससी नर्सिंग के 4 वर्षीय डिग्री कोर्स के साथ ही पोस्ट बेसिक नर्सिंग के 2 वर्ष के डिग्री कोर्स के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: चेकअप के लिए IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम, हुआ X-ray

छात्रों को बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए अपने एडमिशन पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई हैं. एचपीयू ने छात्रों की सुविधा के लिए पोर्टल पर प्रॉस्पेक्टस बीएससी नर्सिंग को लेकर उपलब्ध करवाया है जिसमें छात्र नियम जान सकेंगे और आवेदन की प्रक्रिया छात्रों के लिए सरल हो सकेगी. जो भी छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 8 अगस्त तक इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

ये भी पढ़ें: पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

आवेदन के बाद 18 अगस्त को एचपीयू की ओर से प्रवेश परीक्षा इन दोनों कोर्स के लिए करवाई जाएगी. इसके बाद मेरिट तैयार कर छात्रों को इस मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे. एस नेगी ने बताया कि बताया कि छात्र बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के साथ ही ओबीसी और इसके उप श्रेणियों के छात्रों के लिए 1600 रुपये फीस निर्धारित की गई है जबकि पोस्ट बेसिक कोर्स के लिए ₹2000 फीस छात्रों को देनी होगी. वहीं बीएससी नर्सिंग के एससी एसटी और इसकी उप श्रेणियों के लिए आवेदन फीस ₹800 और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए इन्हीं श्रेणियों में हजार रुपए फीस तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details