हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानों का 16 करोड़ अभी भी ठगी करने वाले आढ़तियों के पास, धर-पकड़ में जुटी पुलिस - सेब बागवानों से ठगी

सेब बागवानों से ठगी के मामलों में पुलिस एसआईटी की तरफ से अब तक केवल 10 आढ़तियों को ही गिरफ्तार किया जा सका है. पुलिस की तरफ से बनाई गई एसआईटी मामले में कार्रवाई कर रही है. जानिए पूरी खबर.

Brokers cheated with apple growers case in shimla
सेब बागवानों से ढगी

By

Published : Dec 11, 2019, 9:41 AM IST

शिमला: समत्याडी डॉ. मांगल जिला शिमला में सेब बागवानों से ठगी कर 22 करोड़ 2 लाख से अधिक की राशि हड़पने वाले आढ़ती अभी तक एसआईटी की पहुंच से बाहर हैं. हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद से अब तक कुल 6 करोड़ 52 लाख रिकवरी जरूर कर ली गई है, लेकिन बागवानों की मेहनत के 16 करोड़ रुपये अभी भी ठगी करने वाले आढ़तियों के पास हैं.

बता दें कि आढ़तियों द्वारा बागवानों से ठगी के मामलों में पुलिस एसआईटी ने 4 मई 2019 से जांच शुरू की थी. जिसमें अब तक केवल 10 आढ़तियों को ही गिरफ्तार किया जा सका है. पुलिस की तरफ से बनाई गई एसआईटी मामले में कार्रवाई कर रही है, लेकिन बागवानों के पास दिल्ली और मुम्बई का पता बताने वाले आढ़ती अभी भी पुलिस की पहुंचे से बाहर चल रहे हैं. शिमला जिला के बागवानों द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार ठगी करने वाले आढ़तियों में दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला के आढ़ती भी हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनमें कुछ आढ़ती ऐसे भी हैं, जिन्होंने कुछ राशि जमा करवाई और कुछ लंबित हैं. बागवानों को राहत दिलाने के लिए पुलिस एसआईटी हर संभव कार्रवाई कर रही है. दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला के यह ऐसे आढ़ती हैं, जिन्होंने ऊपरी शिमला और किन्नौर के कुछ बागवानों से पिछले साल सेब खरीदने के बावजूद लाखों की राशि बागवानों को नहीं दी थी.

ये भी पढ़ें: ऊना में स्कूटी और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर मौत

मामले में पुलिस एसआईटी ने अब तक सौ से अधिक आढ़तियों से पूछताछ की है. बागवानों का कहना है कि अगर पुलिस गंभीरता से मामले की जांच करती है तो कोई भी आढ़ती उनकी पहुंच से नहीं बच पाएगा. इसके अलावा भविष्य में कोई भी आढ़ती बागवानों से धोखाधड़ी नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details