शिमला: समत्याडी डॉ. मांगल जिला शिमला में सेब बागवानों से ठगी कर 22 करोड़ 2 लाख से अधिक की राशि हड़पने वाले आढ़ती अभी तक एसआईटी की पहुंच से बाहर हैं. हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद से अब तक कुल 6 करोड़ 52 लाख रिकवरी जरूर कर ली गई है, लेकिन बागवानों की मेहनत के 16 करोड़ रुपये अभी भी ठगी करने वाले आढ़तियों के पास हैं.
बता दें कि आढ़तियों द्वारा बागवानों से ठगी के मामलों में पुलिस एसआईटी ने 4 मई 2019 से जांच शुरू की थी. जिसमें अब तक केवल 10 आढ़तियों को ही गिरफ्तार किया जा सका है. पुलिस की तरफ से बनाई गई एसआईटी मामले में कार्रवाई कर रही है, लेकिन बागवानों के पास दिल्ली और मुम्बई का पता बताने वाले आढ़ती अभी भी पुलिस की पहुंचे से बाहर चल रहे हैं. शिमला जिला के बागवानों द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार ठगी करने वाले आढ़तियों में दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला के आढ़ती भी हैं.