हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपी एसडीएमए कोविड-19 फंड में 22 लाख रुपये का अंशदान

एलकेम, बद्दी के उपाध्यक्ष एवं प्लांट हैड राकेश त्रिपाठी ने गुरुवार को एलकेम लेबोरेटरी लि. बद्दी की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए 20 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किया.

Alchem ​​Laboratory Limited Contributed 20 lakhs
अल्केम लेबोरेटरी लिमिटेड ने सीएम को सौंपा 20 लाख का चेक

By

Published : Jun 12, 2020, 9:58 AM IST

शिमला: देश व प्रदेश में कोरोना कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई लोग और संस्थाएं भी सामने आ रही हैं. ये संस्थाएं कोरोना से निपटने के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं और सीएम और पीएम रिलीफ फंड में दान दे रहे हैं.

इसी कड़ी में एलकेम, बद्दी के उपाध्यक्ष एवं प्लांट हैड राकेश त्रिपाठी ने गुरुवार को एलकेम लेबोरेटरी लि. बद्दी की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए 20 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किया.

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के राज्य समन्वयक नवीन शर्मा ने भी हमीरपुर जिला की ब्राहलरी ग्राम पंचायत के लोगों की ओर से 2,09,800 रुपये का चेक सीएम जयराम ठाकुर को भेंट किया.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना से निपटने के लिए मदद करने के लिए सभी योगदानकर्ताओं का धन्यवाद दिया.

ब्राहलरी ग्राम पंचायत के लोगों की ओर से नवीन शर्मा कोविड फंड में चेक देते हुए

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 470 तक पहुंच गई है. इनमें से 177 एक्टिव मामले हैं. वहीं, 276 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 11 लोग बाहर इलाज के लिए जा चुके हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.

वीरवार को सोलन जिले के बीबीएन और चंबा जिले में 2-2 और शिमला-सिरमौर जिले में 1-1 पॉजिटिव मामला सामने आया है. इसके अलावा हमीरपुर जिले में 8 और कांगड़ा जिले में 3 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संकट के बीच ये एक राहत भरी खबर यह है. हिमाचल में 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 470, अभी भी एक्टिव केस 177

ABOUT THE AUTHOR

...view details