हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BPL और अंत्योदय परिवारों को अब एक दाल मिलेगी मुफ्त, सात लाख परिवारों को होगा लाभ - news himachal update

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रदेशवासियों को कुछ राहत प्रदान की गई है. विभाग मई में सात लाख बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को तीन दलों के अलावा चौथी दाल मुफ्त देगा.चने की दाल की स्टॉक की अधिकता को देखते हुए सरकारने बीपीएल और अंत्योदय परिवार के लोगों को अतिरिक्त दाल देने का फैसला लिया है.

Food and civilsply
फोटो.

By

Published : Apr 21, 2021, 5:17 PM IST

शिमलाः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसी बीच खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रदेशवासियों को कुछ राहत प्रदान की गई है. विभाग मई में सात लाख बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को तीन दलों के अलावा चौथी दाल मुफ्त देगा. सरकार ने इस कैटेगरी से संबंधित लोगों को अगले महीने काले चने की दाल फ्री में देने का फैसला लिया है. मलका, मूंग और चने की दाल के अलावा उन्हें यह चौथी दाल डिपो में उपलब्ध करवाई जाएगी.

स्टॉक की अधिकता के चलते मिलेगी फ्री दाल

चने की दाल की स्टॉक की अधिकता को देखते हुए सरकारने बीपीएल और अंत्योदय परिवार के लोगों को अतिरिक्त दाल देने का फैसला लिया है. इससे एक और जहां दाल की उपयोगिता को बरकरार रखा जाएगा, वहीं बढ़ती हुई महंगाई में लोगों को एक दाल फ्री में देकर उन्हें थोड़ी राहत दी जाएगी. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास इस समय 550 मीट्रिक टन काले चने की दाल का स्टॉक उपलब्ध है.

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने दी थी राहत

पिछले साल कोरोना काल में केंद्र ने गरीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत काले चने की दाल फ्री में देने की व्यवस्था की थी. इसी के चलते विभाग के पास काले चने की दाल का स्टॉक अधिक मात्रा में उपलब्ध है. जिसे विभाग बीपीएल के लाभार्थीयों को अगले महीने इसे उपलब्ध करवाएगी. यह व्यवस्था एक महीने के लिए ही रहेगी.

ये भी पढ़ेंःकिन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, सेब की फसल के लिए है नुकसानदायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details