हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड अभिनेता 'बजरंगी भाईजान' फेम हरीश बंचटा का कोरोना से निधन, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार - himachal latest news

बॉलीवुड में हिमाचल का नाम रोशन करने वाले हरीश बंचटा का कोरोना से निधन हो गया. शिमला के चौपाल के शंठा से ताल्लुक रखने वाले हरीश करीब 18 साल से बॉलीवुड में एक्टिव थे. हरीश को बुखार के बाद रोहडू से आईजीएमसी शिमला शिफ्ट किया गया था. सोमवार रात को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. मंगलवार शाम को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पैतृक गांव कनलोग में अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

हरीश बंचटा
हरीश बंचटा

By

Published : Nov 11, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 6:13 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार से मंगलवार शाम तक प्रदेश में 12 लोगों की मौत हुई, जिसमें 9 मौत आईजीएमसी में ही हुई है. संक्रमितों में बॉलीवुड में हिमाचल का नाम रोशन करने वाले हरीश बंचटा भी शामिल थे और मंगलवार सुबह कोरोना से उनका निधन हो गया. वह ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके थे.

शिमला के चौपाल के शंठा से ताल्लुक रखने वाले हरीश करीब 18 साल से बॉलीवुड में एक्टिव थे. 48 वर्षीय दिवंगत हरीश ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपना जादू बिखेरा था, लेकिन बजरंगी भाईजान में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. इस फिल्म में दिवंगत हरीश ने पाकिस्तान के पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी.

हरीश ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. उन्होंने सीआईडी व क्राइम पेट्रोल में अभिनय कर अपना लोहा मनवाया. इससे पहले उनकी मां का भी एक दिन पहले देहांत हुआ था. हरीश को बुखार के बाद रोहडू से आईजीएमसी शिमला शिफ्ट किया गया था. सोमवार रात को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. मंगलवार शाम को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पैतृक गांव कनलोग में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पढ़ें:शिमला: KNH अस्पताल एमएस डॉ. अंबिका चौहान कोरोना संक्रमित

Last Updated : Nov 11, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details