शिमला: जिला शिमला के नेरवा में एक सड़क हादसे में उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर फेडेज पुल और अटाल के बीच एक बोलेरो कैंपर 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में जीप सवार दोनों युवकों की मौत हो गई हैं.
थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने मामले की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला. घायलों को निजी वाहन से पीएचसी अस्पताल त्यूणी पंहुचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.