हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में 13 अप्रैल से बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो रही है. कोरोना महामारी के चलते इस बार जिला हमीरपुर में परीक्षाओं को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. परीक्षा से पहले सभी परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र में दो कमरे रिजर्व रखे गए हैं.
कोरोना से बचाव के प्रबंध पुख्ता
बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार स्कूलों में पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में सभी विद्यार्थियों और पर्यवेक्षकों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और सभी को मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाएगा. प्रधानाचार्य ने बताया कि सुबह के सत्र में मैट्रिक और शाम के सत्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा ली जाएगी.