हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 मई 2021 से हिमाचल प्रदेश में शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर - BOARD EXAMS IN HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी. नाॅन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं 10 अप्रैल से स्कूलों द्वारा आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथियों पर ही होंगी.

Board Exams in Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं

By

Published : Jan 1, 2021, 3:39 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से उपजी स्थितियों के बीच प्रदेश सरकार ने यह निर्णय सीबीएसई की परीक्षा तिथियों की घोषणा और पिछले दिनों सरकार, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, अध्यापकों के साथ अभिभावकों से हुई चर्चा के बाद लिया है.

10 अप्रैल से नाॅन-बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं

गोविंद ठाकुर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. स्कूलों में भीड़ जमा न हो, इसके लिए नाॅन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं 10 अप्रैल से स्कूलों द्वारा आयोजित की जाएंगी.

4 मई से होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं की डेट शीट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र इस साल स्कूल अपने स्तर पर तैयार करेंगे. हालांकि परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथियों पर ही होंगी.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने नए साल के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details