हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

National Health Mission: रामपुर में ड्रोन की मदद से पहुंचाई जाएंगी दवाइयां, ब्लड सैंपल भी लेगा ड्रोन - Blood Sample With Drone In Himachal

हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों तक जरूरी दवाएं ड्रोन से पहुंचाने की व्यवस्था होगी. रामपुर में ये सुविधा जल्द शुरू होने वाली है. वहीं, ड्रोन से मरीजों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे. (Medicines will be delivered with drones in Rampur) (Blood Sample With Drone In Himachal)

रामपुर में ड्रोन द्वारा होगी दवाइयों की सप्लाई
रामपुर में ड्रोन द्वारा होगी दवाइयों की सप्लाई

By

Published : Jan 28, 2023, 4:59 PM IST

बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी

रामपुर:शिमला जिले के रामपुर में दूरदराज क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए अब ड्रोन की मदद से दवाइयां पहुंचाई जाएंगी. ड्रोन के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां भेजी जाएंगी. वापसी में ड्रोन स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों के ब्लड सैंपल भी लाएगा. इन सैंपलों की जांच नजदीकी तहसीलों के अस्पतालों की प्रयोगशालाओं में की जाएगी. एक समय में ड्रोन पांच किलो तक दवाइयां ले जा सकेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जाएगा.

जानकारी देते हुए बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि इसके लिए ड्रोन की टीम रामपुर पहुंची थी जो यहां से निरीक्षण करने के बाद वापस लौट चुकी है. उन्होंने बताया कि फरवरी माह में ड्रोन के माध्यम से दवाइयां विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाना शुरू करने की योजना है. जिसको लेकर ड्रोन की टीम ने रामपुर में जगह का चयन कर दिया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सबसे पहले दूरदराज के क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं. रामपुर में खनेरी अस्पताल से स्वास्थ्य केन्द्र ज्यूरी, सराहन व मशनु को दवाइयां भेजी जाएंगी.

बीएमओ रामपुर ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए यह फैसला लिया गया है. लोगों का अब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भी बेहतर उपचार हो सकेगा. ऐस में साधारण बीमारियों का इलाज कराने के लिए तहसील व जिला अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि इन सब को लेकर टीम अपनी तैयारियां कर रही है. शिमला जिले के रामपुर से ही पहली दफा इसकी शुरुआत की जाएगी. वहीं, एयर मोबिलिटी कंपनी के आशीष ने बताया कि वह रामपुर बुशहर में ड्रोन की मदद से दवाइयां दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य फरवरी माह में शुरू करेंगे. जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र में आकर जगहों को चिन्हित कर दिया है.

ये भी पढ़ें:'हिमाचल में सीमेंट विवाद का जल्द निकलेगा हल, सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details