मुंबई: मुंबई में बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर कार्रवाई की है. बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ा. वहीं, बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना ने ट्वीट किया है. उन्होंने ऑफिस को राम मंदिर और बीएमसी को बाबर बताया है. साथ ही ऑफिस पर की गई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया.
बीएमसी की ऑफिस पर की गई कार्रवाई पर भड़कीं कंगना, किया ये ट्वीट
मुंबई में बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर कार्रवाई की है. बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ा. वहीं, बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना ने ट्वीट किया है. उन्होंने ऑफिस को राम मंदिर और बीएमसी को बाबर बताया है. साथ ही ऑफिस पर की गई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत पर कंगना के द्वारा कई खुलासे किए जाने के बाद उनके और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच वाकयुद्ध चल रहा है. एक ओर सोमवार सुबह केंद्र ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा थी.
इससे पहले हिमाचल सरकार ने कंगना को सुरक्षा प्रदान की थी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा था कि राज्य सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को राज्य में सुरक्षा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.