शिमला/लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है. लखनऊ पुलिस को उस होटल का पता चला है, जिसमें घटना को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारे रुके हुए थे. होटल के कमरे से भगवा रंग के कुर्ते और एक बैग भी बरामद किया गया है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि होटल व्यापारी के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना कैसरबाग अंतर्गत लालबाग के खालसा इन होटल में दो संदिग्ध व्यक्ति ठहरे थे. सूचना पर हम वहां पहुंचे और फील्ड यूनिट को सूचित कर तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया. पड़ताल में पता चला कि होटल लीज पर हेमराज सिंह पुत्र सुरेश सिंह (निवासी दलहा थाना मलना डूंगर सवाई माधोपुर राजस्थान) द्वारा लिया गया था. होटल के रजिस्टर और आईडी का अवलोकन किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति का नाम शेख अशफाक हुसैन और दूसरे व्यक्ति का नाम पठान मोइनुद्दीन अहमद पता चला है. दोनों संदिग्धों का पता सूरत (गुजरात) है.