ठियोग/शिमला:ठियोग से पूर्व में विधायक रहे स्वर्गीय राकेश वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर ठियोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वर्गीय राकेश वर्मा को श्रद्धांजलि दी.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राकेश वर्मा शिमला के कर्मठ कार्यकर्ताओं में शामिल थे. इनका ठियोग क्षेत्र की जनता के साथ भावनात्मक जुड़ाव था. राकेश वर्मा आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे. इस दौरान राकेश वर्मा के परिवार ने नागरिक अस्पताल ठियोग को एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एंबुलेंस की चाबी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप टेगटा को सौंपी.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्व. राकेश वर्मा ने 30 साल के राजनीतिक जीवन में दृढ़ता पूर्वक काम कर ठियोग क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर योगदान दिया. वह न केवल राजनैतिक स्तर पर बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी इस क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उन्होंने कहा कि राकेश वर्मा के सेवा भाव और कर्तव्य परायणता की भावना को आगे बढ़ाते हुए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें. साथ ही ठियोग के विकास के लिए मिलकर सहयोग दें.