शिमलाः बर्फबारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर सड़कें बंद हैं. इसके बावजूद उमंग फाउंडेशन ने शहीद नरेश कुमार युवक मंडल मूल भज्जी और अभिनव युवक मंडल, क्यार के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया. देओला पंचायत के मूलभज्जी में पंचायत प्रधान कुन्ता देवी ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया. आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने डॉ.अपूर्वा के नेतृत्व में इस शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह किया.
बीडीसी सदस्य ने किया रक्तदान
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संस्था का यह 14वां रक्तदान शिविर था. शहीद नरेश कुमार युवक मंडल के अध्यक्ष हेमंत शर्मा और बीडीसी सदस्य पुष्पा ठाकुर सबसे पहले रक्तदान करने वालों में शामिल थे.