हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देओला पंचायत में रक्तदान शिविर का आयोजन, ठंड और बर्फबारी के बावजूद ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह - ब्लड बैंक अधिकारी डॉ.अपूर्वा

देओला पंचायत के मूलभज्जी में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन पंचायत प्रधान ने किया. आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने डॉ.अपूर्वा के नेतृत्व में इस शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह किया.

blood donation camp
blood donation camp

By

Published : Feb 7, 2021, 7:07 PM IST

शिमलाः बर्फबारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर सड़कें बंद हैं. इसके बावजूद उमंग फाउंडेशन ने शहीद नरेश कुमार युवक मंडल मूल भज्जी और अभिनव युवक मंडल, क्यार के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया. देओला पंचायत के मूलभज्जी में पंचायत प्रधान कुन्ता देवी ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया. आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने डॉ.अपूर्वा के नेतृत्व में इस शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह किया.

बीडीसी सदस्य ने किया रक्तदान

उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संस्था का यह 14वां रक्तदान शिविर था. शहीद नरेश कुमार युवक मंडल के अध्यक्ष हेमंत शर्मा और बीडीसी सदस्य पुष्पा ठाकुर सबसे पहले रक्तदान करने वालों में शामिल थे.

ठंड और बर्फबारी के बावजूद ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

अभिनव युवक मंडल के प्रधान सुनील ठाकुर ने कहा कि भीषण ठंड और बर्फबारी के बावजूद ग्रामीणों ने शिविर में उत्साह दिखाया. ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अपूर्वा ने कहा कि इस शिविर से आईजीएमसी में रक्त की कमी दूर करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः-सिरमौर: पंचायत निकाय चुनाव में BJP को भारी जनमत, मंत्री बोले- जनता का भाजपा पर भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details