हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रक्तदान और कैंसर अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर मनाया गया वीरभद्र सिंह का जन्मदिन

राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, कैंसर अस्पताल में मरीजों को फल बांट कर कांग्रेस नेताओं ने वीरभद्र सिंह का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर हॉलीलॉज से अर्की विधानसभा ओर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हरी झंडी दिखा कर तीन एंबुलेंस को रवाना किया.

Birthday of former Chief Minister Virbhadra Singh, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन
फोटो.

By

Published : Jun 23, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 4:34 PM IST

शिमला:पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन इस बार सेवा भाव से प्रदेश भर में मनाया गया. राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, कैंसर अस्पताल में मरीजों को फल बांट कर कांग्रेस नेताओं ने वीरभद्र सिंह का जन्मदिन मनाया.

इस मौके पर हॉलीलॉज से अर्की विधानसभा ओर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हरी झंडी दिखा कर तीन एंबुलेंस को रवाना किया. जिसमें वीरभद्र सिंह की विधानसभा में दो एंबुलेंस और एक ग्रामीण विधानसभा के लिए भेजी गई. इसके अलावा अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी भेजे गए.

अर्की विधानसभा और शिमला ग्रामीण के लिए एंबुलेंस भेजी गई हैं

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) ने कहा कि वीरभद्र सिंह के जन्मदिन को प्रदेश भर में सेवा भाव के रूप में कांग्रेस मना रही है और उनके जन्मदिन पर आज अर्की विधानसभा और शिमला ग्रामीण के लिए एंबुलेंस भेजी गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और तीसरी लहर आने की आशंका जताई है. ऐसे में सरकार को पहले से ही तैयारी रखनी चाहिए. इसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेजे गए और कोरोना किट भी दी गई है और जल्द ही शिमला ग्रामीण विधानसभा के लिए दो और एंबुलेंस भेजी जाएंगी.

युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

वहीं, वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया. जिसमें काफी तादात कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विधायक अनिरुद्ध सिंह और पूर्व मंत्री हर्ष महाजन भी मौजूद रहे. अनिरुद्ध सिंह ने वीरभद्र को जन्मदिन की बधाई दी और जल्द उनके स्वास्थ्य होने की कामना की.

इसके अलावा प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने के साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और वीरभद्र सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

ये भी पढ़ें-जन्मदिन विशेष: राजनीति ही नहीं जीवन के हर युद्ध में फाइटर हैं वीरभद्र, कोविड से जीत ली जंग

Last Updated : Jun 23, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details