रामपुर/शिमलाःनाथपा झाकड़ी पावर प्रोजेक्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन का शुभारंभ परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने किया गया. इस दौरान जीएम एचआर प्रवीन सिंह नेगी भी मौजूद रहे. रक्तदान शिविर मेंआईजीएमसी शिमला से एक टीम भी मौजूद रही. स्थानीय जनता, एसजेवीएन के स्टाफ व पुलिस के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
रक्तदान सबसे बड़ा दान
जीएम एचआर प्रवीन सिंह ने बताया कि हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है. कोरोना काल के बाद पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने बताया कि स्वस्थ्य लोगों को रक्तदान जरूर करनवा चाहिए. यह सबसे बड़ा दान है, जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है और उनका पूरा स्टाफ भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है.