हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के झाकड़ी में एसजेवीएनएल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों में दिखा उत्साह - Shimla latest news

झाकड़ी पावर प्रोजेक्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जीएम एचआर प्रवीन सिंह ने बताया कि हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है. कोरोना काल के बाद पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने बताया कि स्वस्थ्य लोगों को रक्तदान जरूर करनवा चाहिए. यह सबसे बड़ा दान है, जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 16, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 6:33 PM IST

रामपुर/शिमलाःनाथपा झाकड़ी पावर प्रोजेक्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन का शुभारंभ परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने किया गया. इस दौरान जीएम एचआर प्रवीन सिंह नेगी भी मौजूद रहे. रक्तदान शिविर मेंआईजीएमसी शिमला से एक टीम भी मौजूद रही. स्थानीय जनता, एसजेवीएन के स्टाफ व पुलिस के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

रक्तदान सबसे बड़ा दान

जीएम एचआर प्रवीन सिंह ने बताया कि हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है. कोरोना काल के बाद पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने बताया कि स्वस्थ्य लोगों को रक्तदान जरूर करनवा चाहिए. यह सबसे बड़ा दान है, जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है और उनका पूरा स्टाफ भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है.

वीडियो

इस तरह के आयोजन से लोगों को होता है फायदा

परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने बताया कि एसजेवीएन भूमिगत में सबसे बड़ी परियोजना है इस परियोजना के द्वारा हमेशा से ही लोगों के हित के लिए ही कार्य किए गए हैं और आगे भी करते रहेंगे. वहीं, प्रवीन नेगी ने बताया कि एसजे विनर इस तरह के आयोजन हमेशा करती आ रही है जिससे जनता को लाभ मिल सके.

महिला क्लब की अध्यक्षा मीना नेगी ने कहा कि हमें समाज हित के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना. रक्तदान महादान है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस तरह के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. वहीं, स्थानीय युवक ठाकुर दास राठी ने इस तरह के आयोजन पर खुशी जताई है.

ये भी पढ़ेंः-परिवहन विभाग नें लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, दिलवाई शपथ

Last Updated : Feb 16, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details