हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छ भारत मिशन: ब्लॉक कमेटी ने रामपुर की पांच पंचायतों का किया निरिक्षण, जांची सफाई व्यवस्था - Swachh Bharat Mission

विकास खंड रामपुर के अंतर्गत आने वाली 5 पंचायतों का स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तर की कमेटी ने शुक्रवार को निरीक्षण (Swachh Bharat Mission inspection in Rampur) किया. दरअसल स्वच्छता में कौन सी पंचायतें बेहतर हैं, इस अधार पर पंचायतों को सम्मानित किया जाना है. जिसके लिए ये निरीक्षण किया गया. जानकारी

ब्लॉक कमेटी ने रामपुर की पांच पंचायतों का किया निरिक्षण
ब्लॉक कमेटी ने रामपुर की पांच पंचायतों का किया निरिक्षण

By

Published : Dec 16, 2022, 9:50 PM IST

रामपुर:विकास खंड रामपुर के अंतर्गत आने वाली 5 पंचायतों का स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तर की कमेटी ने शुक्रवार को निरीक्षण (Swachh Bharat Mission inspection in Rampur) किया. दरअसल स्वच्छता में कौन सी पंचायतें बेहतर हैं, इस अधार पर पंचायतों को सम्मानित किया जाना है. जिसके लिए ये निरीक्षण किया गया. जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन की टीम के ब्लॉक स्तर कमेटी के सदस्य लोकेंद्र सीरटा ने बताया उनकी टीम ने रामपुर की 5 पंचायतों का निरीक्षण किया, जिनमें देवठी, दत्तनगर, बहाली, शिंगड़ा व झाकड़ी मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि इस साल इन 5 पंचायतों का चयन रामपुर ब्लॉक द्वारा किया गया था. जहां पर हमारी टीम पहुंची और विभिन्न स्थानों पर जाकर इन पंचायतों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान वे यहां पर आंगनबाड़ी, महिला मंडल, युवक मंडल, स्कूल व अन्य कई स्थानों पर पहुंचे और शौचालय व साफ सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया. वहीं, यह भी जायजा लिया गया कि क्षेत्र में किस तरह की साफ-सफाई है और लोग स्वच्छता के प्रति कितने जागरूक हैं.

उन्होंने बताया कि इसी अधार पर वे अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. इन में जो भी पंचायत बेहतर पाई जाती है, उसे सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि इसके बाद जिला स्तर की टीम भी यहां पर आकर इन पंचायतों का निरीक्षण करेगी. उसके बाद राज्य स्तर और एनजेपी स्तर की टीम भी यहां पहुंचेगी और इनका निरीक्षण करेंगी. इस दौरान जो भी पंचायत स्वच्छ व साफ सुथरी पाई जाती है, उन्हें बेहतर राशि से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अडानी समूह को सरकार का नोटिस, हिमाचल के दोनों प्लांट बंद करने का कारण पूछा

ABOUT THE AUTHOR

...view details