हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद राजधानी शिमला में ब्लैकआउट, सचिवालय में भी दोपहर तक बंद रहे कंप्यूटर - बर्फबारी न्यूज

बर्फबारी के बाद से राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. राजधानी शिमला का संपर्क ऊपरी शिमला, चंडीगढ़, दिल्ली, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, धर्मशाला से सड़क संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है. शहर में लोगों को दूध और ब्रेड की सप्लाई नहीं मिल पाई है. पर्यटक और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दोपहर तक हिमाचल प्रदेश सचिवालय सहित राजधानी के अधिकांश हिस्सों में बिजली बहाल नहीं हो पाई.

शिमला में बर्फबारी, snowfall in shimla
फोटो

By

Published : Feb 5, 2021, 5:43 PM IST

शिमला: बर्फबारी के बाद से राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित है. 4 फरवरी से ही सर्कुलर रोड सहित सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है. दोपहर तक हिमाचल प्रदेश सचिवालय सहित राजधानी के अधिकांश हिस्सों में बिजली बहाल नहीं हो पाई.

नहीं मिली दूध ब्रेड की सप्लाई

हालांकि दोपहर के समय सचिवालय में विद्युत सप्लाई बहाल हो गई है, लेकिन शहर और आसपास के उपनगरों में अभी भी विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है. प्रशासन की तरफ से उम्मीद लगाई जा रही है कि आज शाम तक छोटे वाहनों के लिए सड़कें खुल जाएंगी. राजधानी शिमला का संपर्क ऊपरी शिमला, चंडीगढ़, दिल्ली, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, धर्मशाला से सड़क संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है. शहर में लोगों को दूध और ब्रेड की सप्लाई नहीं मिल पाई है. पर्यटक और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

वीडियो

सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रमुख सड़कों को बहाल करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने हिमपात से बंद सड़कों की बहाली के लिए उपयुक्त कार्यबल और मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों और अन्य आवश्यक स्थानों के लिए जाने वाले सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाएगा, ताकि विशेषकर मरीजों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य विद्युत निगम को निर्देश दिए हैं कि हिमपात के कारण जिन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है उन क्षेत्रों में शीघ्र विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाए, क्योंकि विभिन्न संचार सुविधाएं विद्युत आपूर्ति पर निर्भर करती हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए है.

ये भी पढे़ं:बर्फबारी आई आफत लाई! कुल्लू की 32 सड़कों पर आवाजाही बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details