शिमला:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद हिमाचल सरकार ने म्यूकोर माइकोसिस को एक साल के लिए महामारी घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का कोई अधिक प्रभाव नहीं है. केवल एक ही मामला हिमाचल में आया है, फिर भी प्रदेश सरकार पूरी सावधानी अपना रही है.
ICMR की ओर से जारी निर्देशों का करेंगे पालन
इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार सभी सरकारी और निजी अस्पताल ब्लैक फंगस की स्क्रीनिंग, उपचार और प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. म्यूकोर माइकोसिस को लेकर कोई भी व्यक्ति संस्थान या संस्था स्वास्थ्य विभाग की पूर्व अनुमति के बिना किसी सूचना या सामग्री का प्रसार नहीं कर सकेंगे.