शिमलाः भाजपा ने पूरे प्रदेशभर में 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' कार्यक्रम हर बूथ पर पूरे जोश के साथ मनाया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में भाजपा का झंडा लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ने शिमला पार्टी का झंडा लगाया.
भाजपा ने इसके साथ समर्पण दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया. इन दोनों कार्यक्रमों में सभी विधायकों ने भाग लिया. शिमला में विधानसभा बजट सत्र के चलते सुबह नौ बजे छोटा शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भराड़ी में विधायक जिया लाल, रुलदू भट्टा में पवन नैय्यर, कैथू में मंत्री कृष्ण कपूर ने झंडा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
वहीं, अन्य विधायकों ने भी अपने तय समयानुसार अपने-अपने स्थानों पर ध्वजारोहण किया. मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम से विधायकों ने कार्यकर्ताओं ने नया जोश भरा. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार में कहा की समर्पण दिवस व मेरा परिवार भाजपा परिवार भाजपा का विशेष कार्यक्रम है जो कि पूरे देश भर में चल रहा है और हिमाचल प्रदेश में भी हर बूथ पर यह कार्यक्रम चल रहा है.
जिसके अंतर्गत भाजपा के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व भाजपा के प्रति समवेदना रखने वाले मतदाता अपने अपने घरों पर भाजपा के झंडे लगा कर अपने समर्पण को प्रतीक करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा राजनीतिक दल है और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से ही पार्टी परिवार के रूप में चलती है.
उन्होंने कहा कि भजापा कार्यकर्तओं के योगदान से चलती है और इस समर्पण दिवस से पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा नए जोश, नई ऊर्जा को लेकर जिस प्रकार ने भाजपा कार्य कर रही है हिमाचल में चारों सीटों पर विजय पाना निश्चित है और केंद्र में भी पुनः एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक शक्तिशाली सरकार बनाने जा रही है.