हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कोरोना काल में झूठा श्रेय लेने की होड़ में कांग्रेसी

रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में भाजपा प्रदेश सरकार के साथ पूर्ण सहयोग कर रही है. अब तक 3 लाख 81 हजार 360 खाने के पैकेट 90640 राशन किटें बांटी गई हैं. 15 लाख 40 हजार से अधिक मास्क बांटकर संकट के इस दौर में भाजपा ने अपनी भूमिका अदा की है.

By

Published : Apr 30, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 9:17 AM IST

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा

शिमला: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना से लड़ाई लड़ने के बजाए मीडिया के माध्यम से नेतृत्व की जंग लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता हिमाचल सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से लोगों को लाने के निर्णय का श्रेय लेने में लगे हुए हैं, जबकि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकारें किसी के दबाव में फैसला नहीं लेती.

इसमें अन्य राज्य जहां से लोग आने है और केंद्र सरकार की सहमति लेनी भी आवश्यक रहती है. इसके अलावा हिमाचल से जिस राज्य जाना है वहां की सहमति भी जरुरी है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रणधीर शर्मा ने कहा की महामारी के दौर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के विरोधाभासी बयानों से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी के पास ना तो कोई सर्वमान्य नेता है और ना ही इस पार्टी की किसी मुद्दे पर स्पष्ट नीति है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं तो वहीं कुछ नेता इसमें खामियां निकालने में जुटे रहते हैं. प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए सराहनीय प्रयास कर रही है. पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है और प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं.

वीडियो

बाहरी राज्यों से हिमाचली लोगों को वापस लाने के सवाल पर रणधीर शर्मा ने कहा कि बाहर से लोगों को लाने का काम चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है. इसके अलावा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाकर भी हिमाचल सरकार ने मिसाल कायम की है. बाहर से जितने भी हिमाचल लोगों को लाया जा रहा है उनका सही तरीके से बॉर्डर पर हेल्थ चेकअप हो रहा है जिसके बाद आवश्यकता अनुसार उनको होम क्वारंटीन भी किया जा रहा है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में भाजपा प्रदेश सरकार के साथ पूर्ण सहयोग कर रही है. अब तक 3 लाख 81 हजार 360 खाने के पैकेट 90640 राशन किट बांटी गई हैं. 15 लाख 40 हजार से अधिक मास्क बांटकर संकट के इस दौर में भाजपा ने अपनी भूमिका अदा की है. भाजपा ने एक करोड़ 65 लाख 90 हजार के लगभग पीएम कोविड फंड में और 6 करोड 6 लाख 55 हजार रुपये हिमाचल प्रदेश कोविड एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाए हैं.

Last Updated : Apr 30, 2020, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details