शिमला: दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है. देश मे भी कई मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. वहीं, हिमाचल सरकार ने भी कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही मेला, खेल प्रतियोगिताएं के आयोजन पर भी रोक के निर्देश जारी किए गए हैं.
वहीं, पांवटा में होने वाले प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को स्थगित नहीं किया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित 400 लोगों के शामिल होने की संभावना है. बैठक को लेकर कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है.