शिमला: 30 मई को मोदी सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में कई कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने को लेकर शिमला में बीजेपी कार्य समिति की बैठक हुई. जिसमें तय किया गया कि भाजपा 17 संगठनात्मक जिलों और हर मंडल पर कार्यसमिति की बैठक करेगी. साथ ही केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक पहुंचाने का अभियान शुरू करेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा 30 मई को केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने जा रहे है. इन 9 सालों में देश में पूर्व से चले आ रहे विषयों का समाधान हुआ है, जिनमें धारा 370, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे अहम है. हिमाचल को एम्स, बल्क ड्रग फार्मा, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे संस्थान मिले.
उन्होंने कहा यह अभियान तीन चरणों में चलेगा. पहले चरण में मोदी 29 और 30 मई को भारत में दो विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ इस कार्यक्रम का आगाज करेंगे. जिसको भाजपा कार्यकर्ता और जनता वर्चुअल माध्यम से पूरे देश भर में देखेंगे. दूसरे चरण में 1 जून से 22 जून तक भाजपा देश भर में एक लाख वरिष्ठ परिवारों से संपर्क करेगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 250 और विधानसभा में 65 परिवारों से हमारा नेतृत्व संपर्क करेगा.
ये भी पढ़ें:शिमला में हिमाचल बीजेपी कार्यसमिति की बैठक जारी, मिशन 2024 पर मंथन