शिमला: बीजेपी सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने सम्बोधन दिया. सम्बोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भाषण छोड़ बीजेपी नेता नाटी ड़ालते नजर आए.
बीजेपी नेताओं को गंभीर नहीं लेते बीजेपी कार्यकर्ताः राठौर
राठौर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता भी बीजेपी के बड़े नेताओ के भाषणों से ऊब चुके है. सोलन में बीजेपी कार्यकर्ता राजनाथ सिंह का भाषण छोड़ नाटियां डालने में लगे हैं. इससे साफ होता है कि लोग तो बीजेपी नेताओं को गंभीरता से नहीं लेते हैं.