शिमला:हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधासभा के लिए 12 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां चुनावों में अपने प्रदर्शन का आंकलन करने में जुटी हैं, ताकि सरकार बनाने की संभावनाओं को देखा जा सके. एक ओर जहां कांग्रेस प्रदेश में अपने प्रत्याशियों का प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट तैयार रही है, तो वहीं भाजपा भी चुनावों में अपने प्रदर्शन को लेकर आंकलन कर रही है. भाजपा अपनी चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक कर चुकी है और वह चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रही है. (himachal pradesh assembly election 2022) (bjp Election Management Committee meeting)
भाजपा अभी तक पार्टी बूथ स्तर से फीडबैक लेकर पार्टी प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है. मंडल स्तर पर भी बैठकें की जा रही है, जिसमें फील्ड में कार्यरत पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी प्रदर्शन को लेकर मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब भाजपा प्रदेश में विधान सभा चुनावों को लेकर एक समीक्षा बैठक करेगी. इस बैठक में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की समीक्षा की जाएगी. इसमें लड़ने वाले प्रत्याशियों से भी फीड बैक लिया जाएगा. माना जा रहा है कि इसके बाद पार्टी यह देखेगी कि वह अपने स्तर पर सरकार बनाने की स्थिति में है या नहीं. यही नहीं पार्टी प्रदेश में बागियों पर भी नजर रखे हुए हैं.