हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Surya Namaskar program in Himachal: हिमाचल में भाजपा बूथ स्तर पर चलाएगी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, जोरों पर तैयारियां - सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के साथ-साथ प्रदेश में भी लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल बीजेपी 31 जनवरी से 7 फरवरी तक प्रदेश में भाजपा बूथ स्तर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम (Surya Namaskar program in Himachal) चलाएगी. इस संबंध में भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हम अपने घरों में भी सूर्य नमस्कार कर सकते हैं. उसके लिए सम्बन्धित मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री योजना बनाएंगे.

Surya Namaskar program at booth level in Himachal
हिमाचल में भाजपा बूथ स्तर पर चलाएगी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

By

Published : Jan 28, 2022, 8:21 PM IST

शिमला: हिमाचल में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav in Himachal) के तहत 31 जनवरी से 7 फरवरी तक प्रदेश में भाजपा बूथ स्तर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम (Surya Namaskar program at booth level in Himachal) चलाएगी. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर पंतजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती व अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का निर्णय लिया गया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं मंडल पदाधिकारियों के साथ सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के सदस्य इस महायज्ञ में पूर्ण सहभागिता देंगे.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने चार सदस्यीय प्रदेश समिति का गठन किया है. इसमें प्रदेश कार्यालय सचिव प्यार सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करण नंदा, महिला आयोग अध्यक्षा डेजी ठाकुर और बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा वंदना योगी होंगी. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला व मण्डल स्तर पर भी समितियों का गठन किया जा रहा है और खेल प्रकोष्ठ एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जाएगा.

इस पूरे कार्यक्रम में प्रदेश की आई. टी. एवं सोशल मीडिया टीम प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए भाजपा बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता पूर्व से ही सूर्य नमस्कार करने का अभ्यास करेंगे और फिर इस यज्ञ में सूर्य नमस्कार करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी मोर्चों की अग्रिम भूमिका रहने वाली है.

ये भी पढ़ें:2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले 1255 टीजीटी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona cases in himachal) के चलते हम अपने घरों में भी सूर्य नमस्कार कर सकते हैं. उसके लिए सम्बन्धित मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री योजना बनाएंगे. इस कार्यक्रम में अपने आप को पंजीकृत करने के लिए एक गूगल फॉर्म को भी भरा जाना है, जिससे इस महायज्ञ में भाग लेने वालों की गणना भी हो सकेगी.

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी, 6400 लीटर अवैध स्पिरिट पकड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details