शिमला: भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 30 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत बड़ी रैलियां और जनसभाएं की जाएगी. जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े पदाधिकारियों सहित 32 स्टार चुनावी रैलियां करेंगे. वहीं, कांग्रेस अपने चुनाव अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा के करिश्मे पर भरोसा कर रही है. (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) (BJP rallies in Himachal)
कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के आक्रामक प्रचार अभियान का मुकाबला करने में मुश्किल हो रही है. उसने कुल 12 जिलों में से आठ में प्रियंका की रैलियों और रोड शो की योजना बनाई है. बीजेपी अब 30 अक्टूबर के भव्य शो को सफल बनाने के लिए काम कर रही है जब राज्य में जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल मौजूद रहेंगे.