हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेवा सप्ताह के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मना रही BJP

बीजेपी महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर करके प्रधानमंत्री की दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.

PM Modi's birthday as Seva saptah
PM Modi's birthday as Seva saptah

By

Published : Sep 16, 2020, 10:01 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर करके प्रधानमंत्री की दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि यह सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 70वां जन्मदिन है.

इसलिए सेवा सप्ताह में प्रत्येक मंडल में कम से कम 70 दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने का पार्टी ने निर्णय लिया है. इस प्रकार गरीब भाइयों एवं बहनों को आवश्यकतानुसार चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में गरीब बस्ती और अस्पतालों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फल वितरण के कार्यक्रम किए जाएंगे और कोविड-19 से प्रभावित लोगों को स्थानीय आवश्यकतानुसार और अस्पताल के माध्यम से प्लाज्मा डोनेट भी करवाया जाएगा.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा और प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा. जम्वाल ने कहा कि प्रत्येक जिला में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लेकर लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर पीएनआर के माध्यम से 70 बड़ी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. इनमें समाज के बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध नागरिकों का उद्बोधन होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों एवं व्यक्तित्व पर प्रदेश में इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उनसे संबंधित 70 स्लाइडस की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित और प्रसारित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details