हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर मनाया जाएगा जश्न, रिज मौदान पर होगा समारोह का आयोजन - 2 वर्ष पूरे होने पर मनाया जाएगा जश्न

जयराम सरकार दो साल का कार्याकल पूरा होने पर रिज मैदान पर मनाया जाएगा समारोह. कार्यक्रम के आयोजन के सिलसिले में प्रदेश मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

BJP will Celebrate 2 years of jairam government
BJP will Celebrate 2 years of jairam government at ridge shimla

By

Published : Nov 27, 2019, 11:49 PM IST

शिमलाः जयराम सरकार दो साल का कार्याकल पूरा होने पर जश्न समारोह मनाएगी. इस कार्यक्रम के आयोजन के सिलसिले में प्रदेश मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बुधवार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस समारोह का आयोजन राजधानी के रिज मैदान पर किया जाएगा.

मुख्य सचिव डॉ. बाल्दी ने कहा कि इस समारोह के मुख्यातिथि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस अवसर पर इन्वेस्टर्स मीट में हस्ताक्षरित किए गए समझौता ज्ञापनों पर आधारित समारोह भी आयोजित किया जाएगा और एक रैली भी निकाली जाएगी.

मुख्य सचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना का लक्ष्य पूरा हो गया है और यह देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां हर घर में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध है. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को इस समारोह के सफल आयोजन के लिए समुचित तैयारियां और प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details