हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CAB के बारे में लोगों को जागरूक करेगी बीजेपी, जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस-सत्ती - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

शिमला में बीजेपी के पार्टी कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता को नागरिकता संशोधन बिल-2019 पर गुमराह कर रही है. बिल पर जनता को जागरूक करने के लिए बीजेपी प्रदेश में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयाजन करेगी.

Citizenship Amendment Bill-2019
नागरिकता संशोधन बिल पर जनता को जागरूक करेगी बीजेपी.

By

Published : Dec 15, 2019, 11:46 PM IST

शिमला: शिमला में बीजेपी के पार्टी कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता को नागरिकता संशोधन बिल-2019 पर गुमराह कर रही है, लेकिन बीजेपी प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार लोगों को बिल की जानकारी देने के लिए सभी जिलों में 31 दिसंबर से पहले सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे.

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शिमला के गेयटी थियेटर में 18 दिसंबर को शाम 3 बजे बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव व राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

सतपाल सत्ती ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि कई दशकों से चली आ रही नागरिकता संशोधन बिल-2019 की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोनों सदनो में भारी बहुमत से पारित हो गया है. उन्होनें कहा कि इस बिल के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिन्दु, सिक्ख, बौद्ध, जैन, पारसी व इसाईयों को भारतीय नागरिकता प्राप्त हो सकती है. इसके साथ ही वह लोग प्रताड़ना और उत्पीड़न से तंग आकर अपनी इज्जत और सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए भारत की ओर हमेशा आशा भरी निगाहों से देखते रहे हैं.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गैर मुस्लिम शरणार्थियों के लिए यह नागरिकता संशोधन बिल एक नया सवेरा लेकर आया है और वह सभी लोग बिल के पारित होने का उत्सव मना रहे हैं. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण की नीति पर चलती है, जिस कारण आज के दौर में कोई भी व्यक्ति कांग्रेस के साथ जुड़ना नहीं चाहता है. उनके वरिष्ठ नेता कभी सावरकर, तो कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिस कारण कांग्रेस आज अपने पतन की ओर अग्रसर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details