शिमलाःदेशभर के कांग्रेस नेताओं द्वारा जेपी नड्डा पर सोशल मीडिया के माध्यम से कसे जा रहे सियासी तंज के बाद अब हिमाचल भाजपा ने मोर्चा संभाल लिया है. प्रदेश के पंचायती राज और शहरी निकाय में हुई जीत को भाजपा ने जेपी नड्डा की जीत बताया है. भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के लिए बड़ा तोहफा बताया है.
सोशल मीडिया पर जेपी नड्डा को खोजा जा रहा
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों छत्तीसगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खोजा जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ट्वीट कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर नड्डा कौन है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने नड्डा (खाद्य सामग्री) की फोटो साझा कर लिखा कि ये कौन है? इस पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने लिखा कि ये नड्डा कौन है?
पंचायती राज चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कुल मिलाकर हिमाचल में पंचायती राज चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है. अभी तक हिमाचल प्रदेश में 75 प्रतिशत से अधिक चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इस जीत का श्रेय केंद्र में मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कार्यप्रणाली को जाता है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश का संगठन धरातल पर कार्य कर रहा है उसका ही यह परिणाम है कि इस प्रकार के नतीजे सामने आ रहे हैं. जिसमें जनता का प्रचंड बहुमत भारतीय जनता पार्टी की ओर आता दिखाई दे रहा है.
भारतीय जनता पार्टी एक सैद्धान्तिक राजनीतिक दल
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सैद्धान्तिक राजनीतिक दल है और सिद्धांत के साथ राजनीति करती है. इसको हिमाचल की जनता ने सराहा है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 28 नगर निकायों पर जीत हासिल की है, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बड़ा तोहफा हिमाचल की जनता और हिमाचल की संगठन की तरफ से दिया गया है.