हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 मई को BJP प्रत्याशी यहां करेंगे प्रचार, CM जयराम यहां रहेंगे उपस्थित - सुरेश कश्यप

चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा प्रत्याशी हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला में प्रचार करेंगे.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 2, 2019, 6:42 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी और दोपहर के समय नादौन विधासभा क्षेत्र के नादौन (ग्राउंड) व देहरा विधानसभा क्षेत्र के गुलेर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.


हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर गुरूवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय सौर, मकड़, सुहारी, दंदवी, बल्विहाल, सकरोहा, कल़वाल़ और दोपहर बाद चकमोह, घंघोट कला, क्यारा बाग, धवड़ीयाना, जौड़े अम्ब व टिपर में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर कल दिनांक आज अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर होने वाले जनसम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.

मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा आज करसोग विधानसभा के पांगणा, चुराग, सपनोट तथा महूनांग में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.

शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय जरवा जुनेली, पनोग, अजरोली और दोपहर के समय कोटी भोंच व रास्त में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details