शिमला:हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 6 नवंबर को विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी. इसमें सरकार बनने पर पार्टी आगामी 5 साल के लिए किए जाने वालें कार्यों का उल्लेख करेगी. विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए भाजपा ने सुझाव पेटियों के माध्यम से सुझाव मांगे थे. भाजपा ने एलईडी रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किए थे, जिनमें सुझाव पेटियां रखी थीं. (vision document of himachal bjp)
इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में करीब 20 शहरों और कस्बों में भी अलग से सुझाव पेटियां रखी गई थीं. बताया जा रहा है भाजपा को इन सुझाव पेटियों के माध्यम से करीब 20 हजार सुझाव मिले हैं. यही नहीं, भाजपा ने सुझाव मांगने के लिए एक पोर्टल भी लांच किया था. इसके माध्यम से हिमाचल में लोगों से विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए करीब 5000 सुझाव मिले हैं.