शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद के साथ ही एचपी कोर्ट सदस्य के लिए चुनाव हुए. इस चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को विजय मिली. एचपीयू ईसी ओर कोर्ट दोनों पदों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजेता रहे.
ईसी सदस्य पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विपिन कुमार ने 375 वोटों और कोर्ट सदस्य के पद पर भााजपा समर्थित उम्मीदवार बुद्धिराम ने 357 वोटों के साथ जीत हासिल की. कांग्रेस और माकापा समर्थित दल की ईसी सदस्य की उम्मीदवार राज कुमारी को 310 वोट मिले और निर्दलीय उम्मीदवार अजय भारद्वाज को महज 11 वोट ही मिले, जबकि इस पद पर 13 वोट अवैध घोषित किए गए.
इन चुनावों में कोर्ट सदस्य के लिए कांग्रेस और माकापा समर्थित दल से राम लाल को 322 वोटे मिले. निर्दलीय उम्मीदवार तिलक राज गर्ग को मात्र 15 वोट ही पड़े, जबकि 15 वोट अवैध रहे. कोविड में सोशल डिस्टेसिंग के बीच यह चुनावी प्रक्रिया कराई गई. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सचिव और रिटर्निंग ऑफिसर सुनिल शर्मा ने बताया कि ईसी और कोर्ट सदस्य चुनाव में कुल 787 मतदाताओं में से 709 मतदाताओं ने वोट किया. उन्होंने बताया कि चुनाव में 90 फीसदी मतदान हुआ.