हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहड़ू पंचायत समिति पर BJP का कब्जा, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी बधाई - pawan kumar became president of rohru panchayat samiti

पंचायत समिति रोहड़ू के अध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित पवन कुमार और उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार निर्वाचित हुए हैं. सूबे के शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के जीत पर खुशी जाहिर की है.

BJP holds the post of chairman and vice-chairman in Panchayat Samiti Rohru and Chaupal
फोटो

By

Published : Jan 31, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 7:31 AM IST

रोहडू/शिमलाः पंचायत समिति रोहड़ू के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. अध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित पवन कुमार और उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार निर्वाचित हुए हैं. पंचायत समिति रोहड़ू में कुल 15 सदस्य है. सभी निर्वाचित सदस्यों ने शनिवार को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया.

वीडियो

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी बधाई

सूबे के शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के जीत पर खुशी जाहिर की है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जीत की बधाई दी है.

जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पवन कुमार और उपाध्यक्ष मनोज कुमार के पक्ष में कुल 8-8 मत पड़े. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अमन कुमार को 7 और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार ज्ञानपति रमसेठ को 7-7 मत मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः-सुपर 100 योजना के तहत मेधावी छात्रों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, पसंदीदा संस्थान में ले सकेंगे कोचिंग

Last Updated : Jan 31, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details