शिमला:हिमाचल भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक 20 मई को शिमला में होगी. इसको लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन सहित भाजपा के प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
30 मई को होंगे केंद्र सरकार के 9 साल पूरे:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार को 30 मई, 2023 को 9 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं. इस अवसर पर राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक महीने तक चलने वाले इस महा जनसंपर्क अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां 29 मई, 2023 से पहले पूर्ण कर ली जाएगी.