शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कुछ दिनों से कई कार्यकर्ता फेसबुक, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पार्टी, पार्टी नेतृत्व एवं संगठन के खिलाफ अनुचित टिप्पणियां कर रहे थे, जिस पर प्रदेश बीजेपी ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी.
सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी ने हाल ही में एक व्यक्ति की 6 साल के लिए सदस्यता रद्द की है और कई कार्यकर्ताओं को पार्टी से दायित्व मुक्त किया है. वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई शिकायतें मिली थी. जो कि पार्टी की अनुशासन समिति के पास भेजी गई थी.
सुरेश कश्यप ने कहा कि अनुशासन समिति द्वारा सभी शिकायतों को अच्छी तरह से जांचा गया और जब उसका सत्यापन हुआ तब इस प्रकार का कड़ा संज्ञान पार्टी द्वारा लिया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी किसी भी प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी.