हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सुझाए मार्ग पर चलें भाजपा कार्यकर्ता: सुरेश कश्यप - डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन भारत के लिए समर्पित

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको प्रदेश कार्यालय दीपकमल में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉ मुखर्जी आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया.

photo
फोटो

By

Published : Jun 23, 2021, 7:58 PM IST

शिमला: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रदेश कार्यालय दीपकमल में श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं से डॉ मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने के आह्वान किया.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन भारत के लिए समर्पित

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज बलिदान दिवस है. उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है. डॉ. मुखर्जी आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे हैं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है.

एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का दिया नारा

कश्यप ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन उपलब्धियों के साथ साथ त्याग से भी भरा हुआ था. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो उसके लिए आंदोलन चलाया था. एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा दिया था. देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगाया.

भाजपा कार्यकर्ता देश को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि ये ही है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें. विचार के साथ जुड़े और विचार को आगे बढ़ाने का काम करें. उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ता देश को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि देश के जितने भी राजनीतिक दल हैं वो राजनीति के अलावा कुछ नहीं करते, लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो समाज के प्रति अपने दायित्व को भी निभाती रही है. समाज सेवा के कार्यों से हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के लिए भी अपने कार्यकर्ता को तैयार करते हैं.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री के सामने मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने एसपी कुल्लू को मारी लात, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details