हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाटी का वायरल वीडियो: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले: मंडल से करेंगे रिपोर्ट तलब - शिमला लेटेस्ट न्यूज

कोरोना वायरस के कारण 3 साल का जश्न वर्चुअल रूप से ही मनाया गया. प्रदेश के हर जिला में स्क्रीन लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिमला से आयोजित कार्यक्रम को देखा. कार्यक्रम में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश को वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे, तब सोलन भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उनकी आवाज को म्यूट कर नाटियां डालने में व्यस्त रहे. वहीं, पूरे मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

By

Published : Dec 28, 2020, 9:08 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने 27 दिसंबर को प्रदेश में 3 साल पूरे कर लिए. कोरोना वायरस के कारण 3 साल का जश्न वर्चुअल रूप से ही मनाया गया. प्रदेश के हर जिला में स्क्रीन लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिमला से आयोजित कार्यक्रम को देखा.

प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस कार्यक्रम को बेहद ध्यान से सुन रहे थे. कार्यक्रम में सभी विकास की बातों ने सोलन भाजपा मंडल के पदाधिकारियों को शायद बहुत ज्यादा परेशान कर दिया. कार्यक्रम में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश को वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे, तब सोलन भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उनकी आवाज को म्यूट कर नाटियां डालने में व्यस्त रहे.

वीडियो.

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्षा मंत्री की आवाज म्यूट कर नाटी डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, पूरे मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है. वह पिछले दिनों से लगातार कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. जिसके कारण इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है.

'मंडल से रिपोर्ट तलब करेंगे'

उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से यह मामला ध्यान में आया है अब इस पर मंडल से रिपोर्ट तलब करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के 3 साल पूरा होने पर सेमी वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसका मुख्य कार्यक्रम शिमला में आयोजित क्या था और सभी मंडलों में दो दो बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी. जिन पर यह कार्यक्रम दिखाया जा रहा था.

सुरेश कश्यप ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर व्यस्त हैं. इसी कारण उन्हें फिलहाल वायरल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details