हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश कश्यप की उद्धव ठाकरे को नसीहत, गांजे का प्रदेश कहने वाले पहले जानें हिमाचल का इतिहास - himachal pradesh news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उस बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का यह बयान निंदनीय है और मैं इस पर आपत्ति जताता हूं. भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल में पत्रकार वार्ता के दौरान एक प्रश्न के जवाब में सुरेश कश्यप ने कहा कि उद्धव ठाकरे को पहले हिमाचल प्रदेश का इतिहास पता कर लेना चाहिए. हिमाचल में हर घर से फौजी हैं जो सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं और जिनके कारण आज हमारा देश सुरक्षित है.

BJP state president Suresh Kashyap on Uddhav Thackeray
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

By

Published : Oct 28, 2020, 7:19 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उस बयान पर आपत्ति जताई है. जिसमें उन्होंने हिमाचल को गांजे का प्रदेश बताया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को पहले देवभूमि के इतिहास पता कर लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का यह बयान निंदनीय है और मैं इस पर आपत्ति जताता हूं. भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल में पत्रकार वार्ता के दौरान एक प्रश्न के जवाब में सुरेश कश्यप ने कहा कि उद्धव ठाकरे को पहले हिमाचल प्रदेश का इतिहास पता कर लेना चाहिए. हिमाचल में हर घर से फौजी हैं जो सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं और जिनके कारण आज हमारा देश सुरक्षित है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के वीरों की गाथा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. उद्धव ठाकरे को इस प्रकार की बयानबाजी करने से पहले सोच लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में अच्छे कार्यों के लिए प्रसिद्ध है. हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होते हैं और हमेशा की तरह इस बार भी पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़े जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी कोशिश करेगी कि अधिकतर पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ही जीत हासिल करें.

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार और निर्वाचन आयोग समय पर चुनाव करवाने की पूरी तैयारी कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनावों में लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के कार्य को पहुंचे और कोशिश करेंगे कि अधिक से अधिक प्रत्याशियों को विजयी बनाया जा सके.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमेशा स्थानीय निकायों और नगर निकायों को व्यवस्थित और स्वायत्त बनाने का आग्रह किया है, इसलिए प्रदेश में भी पार्टी चिन्हों के बिना ही पंचायती राज चुनाव करवाए जाएंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में संगठन लगातार सक्रिय है. चुनावों का संगठन के कार्यों पर अधिक प्रभाव नहीं रहता. प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियां जारी रहती हैं. वर्तमान में ई-मेंबर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि भाजपा के साथ चलने वाले लोगों की संख्या बढ़ाई जा सके और अधिक से अधिक लोगों तक प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का संदेश पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details