हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस रद्द, सुरेश कश्यप बोले: कांग्रेस के लिए धन की उगाही करता था ट्रस्ट - Rajiv Gandhi Foundation and Trust

भाजपा ने गृह मंत्रालय द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन एवं ट्रस्ट के लाइसेंस रद्द करने को सही करार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) ने इन दोनों का लाइसेंस रद्द करने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि एफसीआरए एक्ट के तहत राजीव गांधी फांउडेंशन एवं राजीव गांधी ट्रस्ट की मुखिया सोनिया गांधी हैं. यह फाउंडेशन (Suresh Kashyap on Rajiv Gandhi Foundation) कांग्रेस के लिए धन उगाही का एक माध्यम था, जिस पर आखिरकार गृह मंत्रालय ने प्रतिंबध लगा दिया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

By

Published : Oct 23, 2022, 8:49 PM IST

शिमला:भाजपा ने गृह मंत्रालय द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन एवं ट्रस्ट के लाइसेंस रद्द करने को सही करार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) ने इन दोनों का लाइसेंस रद्द करने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि एफसीआरए एक्ट के तहत राजीव गांधी फांउडेंशन एवं राजीव गांधी ट्रस्ट की मुखिया सोनिया गांधी हैं. यह फाउंडेशन (Suresh Kashyap on Rajiv Gandhi Foundation) कांग्रेस के लिए धन उगाही का एक माध्यम था, जिस पर आखिरकार गृह मंत्रालय ने प्रतिंबध लगा दिया है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है. इस एनजीओ और ट्रस्ट के काले कारनामों का भारतीय जनता पार्टी पहले भी खुलासा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट को चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी सहित चाइनीज एम्बेसी की तरफ से फंड दिया गया था, लेकिन जब भारत और चीन के मध्य गलवान घाटी और डोकलाम में स्टैंड ऑफ हुआ था तो राहुल गांधी भारत की सरकार पर चीन के सामने घुटने टेकने का आरोप लगा रहे थे. इन खुलासों से यह सिद्ध होता है कि चाइनीज सरकार के सामने किसने घुटने टेके थे. (Rajiv Gandhi Foundation and Trust).

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो देश विरोधी कार्यों में संलिप्त जाकिर नायक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से भी राजीव गांधी ट्रस्ट और एनजीओ के लिए 50 लाख से उपर की डोनेशन ली थी. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के अधिन कार्य करने वाली इन दोनों संस्थाओं ने तो प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से भी डोनेशन प्राप्त की. जिसकी स्थापना गरीबों एंव संकट ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए की गई थी.

11 पीएसयू से दोनों एनजीओ को मिलते थे करोड़ों:सुरेश कश्यप ने कहा कि इन दोनों एनजीओ को 11 पीएसयू जिसमें कि एलआइसी सेल, गेल, एसबीआई, बैंस ऑफ महाराष्ट्र जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पीएसयू से भी करोंडों रूपये की डोनेशन राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए प्राप्त की थी. सुरेश कश्यप ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार के मंत्रालय से भी लोगों के खून पसीने की कमाई को भी गांधी परिवार की झोली में डाल दिया. इससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार भ्रष्टाचार और देशद्रोही गतिविधियों में शामिल रहा है और जनता के सामने अपने आप को हमेशा पाक-साफ बताने का ढोंग करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के इन MLAs पर सबसे ज्यादा देनदारी, शीर्ष 10 विधायकों के नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details