शिमला:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल हल्ला मचाने में विश्वास रखती है. कांग्रेस पार्टी इस कोरोना संकट काल में धरातल पर किसी भी प्रकार का काम करने में पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केवल इस होड़ में लगे हैं कि किस प्रकार से वर्तमान में जयराम सरकार की छवि को खराब किया जाए. कभी वह भाजपा के ऊपर उंगली उठाते हैं. तो कभी सरकार के ऊपर निशाना साधते हैं, पर इनमें से कोई भी नेता इस प्रकार का नहीं है जो की फील्ड में कार्य कर रहा है.
धरातल पर कार्य कर रही भाजपा
सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा काम में विश्वास रखती है और इस कोविड-19 बीमारी के समय धरातल पर कार्य कर रही है. सेवा ही संगठन भाग-2 के अंतर्गत जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है. उस में मोदी सरकार के 7 वर्ष 30 मई को पूरे हुए है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने एक ही दिन में 7792 बूथों पर कार्यक्रम किए और इसमें 6153 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जहां सामाजिक जागरूकता का कार्य किए गए.
घर-घर पहुंचाई जा रही राशन किट
30 मई को भाजपा कार्यकर्ताओं ने 90261 फेस कवर एवं सैनिटाइजर वितरण किए है. 3992 होम आइसोलेशन कीटों का वितरण हुआ है. 1084 राशन किट घर-घर पहुंचाई गई है. वहीं, 6085 लोगों की थर्मल स्कैनर द्वारा स्क्रीनिंग की गई और अनेकों जगह रक्तदान शिविर लगाएं गए. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर एवं अनेक मंत्री और विधायक भी बूथ स्तर पर कार्यक्रमों में जुड़े.
टीकाकरण भारत सरकार की व्यापक रणनीति
कश्यप ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड टीके उपलब्ध करा कर उनकी मदद कर रही है. भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है. जांच, बीमारी का पता लगाने, उपचार और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ-साथ महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए टीकाकरण भारत सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है. उन्होंने कहा कोविड-19 टीकाकरण की तीसरे चरण की उदारीकृत और त्वरित रणनीति का कार्यान्वयन 1 मई 2021 से शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा