हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो से हिली बीजेपी, बिंदल ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा - BJP state president Rajiv Bindal resigned from his post

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. आरोपों के बीच बिदंल ने एक अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया है. बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया है

BJP state president Rajiv Bindal
BJP state president Rajiv Bindal

By

Published : May 27, 2020, 4:08 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:45 PM IST

शिमला: शिमला: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस कथित घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे.

आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया है. बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पर अपने नेताओं को बचाने के आरोप लग रहे थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही सरकार पर सवाल उठा रहे थे.

राजीव बिंदल ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा अपना इस्तीफा

बिंदल ने ऑडियो वायरल होने के सात दिन बाद इस्तीफा देते हुए कहा कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं. बिंदल ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं की इस कथित घूसकांड में बीजेपी के किसी भी आदमी का हाथ नहीं है. विजिलेंस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है. मैं इस समय पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं. मैं चाहता हूं कि इस कथित भ्रष्टाचार के मामले की निष्पक्ष जांच हो. इसलिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था.

इस ऑडियो ने बीजेपी सरकार और संगठन को हिला कर रख दिया है. बीजेपी के अपने ही वरिष्ठ नेता ऑडियो वायरल होने के बाद सरकार पर सवाल उठा रहे थे और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. विपक्ष भी इस कथित घूसकांड में बीजेपी के कई नेताओं के शामिल होने की बात कह रहा है.

फिल्हाल विजिलेंस स्वास्थ्य निदेशक से पूछताछ कर रही है. अब जांच में ही साफ हो पाएगा की इस कथित घूसकांड की बड़ी मछलियां कौन हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 6:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details