शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा आरटीआई के माध्यम से मिली सूचना के अनुसार वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पिछले 10 महीने में ₹10,300 करोड़ का लोन लिया है. इसके अलावा भी लगभग 1000 करोड़ रुपये का लोन सरकार ने अन्य संस्थाओं से लिया है. इसका मतलब 10 महीने में 11,300 करोड़ रुपये लोन लिया गया. यानी 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपये का लोन लेने की तैयारी कांग्रेस सरकार ने कर ली है.
डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा ये 12,000 करोड़ रुपये का लोन तो उस सूरत में हुआ, जब सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने एक भी नया संस्थान प्रदेश में नहीं खोला. एक भी पुराने संस्थान को अपग्रेड नहीं किया. स्वास्थ्य विभाग में एक भी डाॅक्टर की भर्ती नहीं की, एक भी पैरा मेडिकल की भर्ती नहीं की. यही स्थिति शिक्षा और अन्य विभागों का हैं. प्रदेश में विकास कार्य बंद है, केवल वही कार्य चल रहे हैं, जिन कार्यों के लिए केंद्र सरकार से धन मिला है.
राजीव बिंदल ने कहा सेंट्रल रोड फंड, स्वास्थ्य विभाग के वह भवन जिनमें केंद्र के धन की स्वीकृति है, जल जीवन मिशन जिसका सारा पैसा केंद्र से आया है. फोरलेन हाईवे जो सीधा-सीधा केंद्र सरकार ही बना रही है, इनकी मरम्मत भी की जा रही है. बीआरओ की सड़कें जिसका पूरा काम केंद्र सरकार की एजेंसियां कर रही है. रेलवे विस्तार का कार्य वह भी पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है. आईआईएम भवन और केंद्रीय विश्वविद्यालय का भवन सब केंद्र सरकार देख रही है. उन्होंने कहा भाजपा का यह कहना है कि 12 हजार करोड़ रुपये का लोन और विकास शून्य, यानी 5 साल में 60 हजार करोड़ का लोन, विकास शून्य.