शिमला:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि 3 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. जब अटल सुरंग का उद्घाटन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. यह हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि जब से हिमाचल प्रदेश में सरकार बनी है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चौथा दौरा हिमाचल प्रदेश में होने जा रहा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां प्रधानमंत्री कोरोना काल में स्वयं मौजूद रहकर किसी योजना का उद्घाटन कर रहे हैं. यह उनके हिमाचल के प्रति विशेष लगाव को प्रदर्शित करता है जिसका वे स्वयं भी कई बार जिक्र कर चुके हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं, जोकि प्रत्येक हिमाचलवासी के लिए गौरव की बात है. सुरेश कश्यप ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रोहतांग में टनल बनाने का सपना देखा था, जोकि 3 अक्तूबर को साकार होने जा रहा है इसलिए प्रदेश सरकार ने इस टनल का नाम अटल टनल रखा है.
यह टनल सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है और इस टनल के बनने से जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पिति की जनता को काफी सुविधा मिलेगी, क्योंकि सर्दियों में यह जनजातीय जिला 6 माह के लिए शेष विश्व से कट जाता था, लेकिन इस सुरंग के बनने से अब पूरा वर्ष आवाजाही के लिए खुला रहेगा.