शिमला:हिमाचल में शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा बैठक कर रणनीति तैयार करने में जुट गई है. शनिवार को भाजपा कार्यालय चक्कर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता शिमला नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी द्वारा की गई. बैठक में शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के भाजपा द्वारा वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई. इस बैठक में सभी वार्डों के बारे में फीडबैक भी ली गई. आगामी 2 दिन में सभी 34 वार्डों में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा.
नगर निगम के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला. शिमला नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं से शिमला शहर को बहुत लाभ हुआ है और वर्तमान की कांग्रेस सरकार के 3 महीने के कार्यकाल से जनता में नकारात्मक माहौल पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनावों को गंभीरता से लड़ेगी और एक बार फिर नगर निगम में भाजपा जीत हासिल करेगी. शिमला शहर के संपूर्ण विकास और केंद्र द्वारा विभिन्न योजनाओं से शिमला का समग्र विकास हो इस संकल्प के साथ भाजपा आगे बढ़ेगी.