हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, वार्ड प्रभारी किए तैनात - Municipal Corporation Shimla Election

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा का दावा है कि नगर निगम चुनाव में उन्हें भी जीत हासिल होगी. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा.
शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा.

By

Published : Mar 31, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:45 PM IST

शिमला नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी.

शिमला:हिमाचल में शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा बैठक कर रणनीति तैयार करने में जुट गई है. शनिवार को भाजपा कार्यालय चक्कर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता शिमला नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी द्वारा की गई. बैठक में शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के भाजपा द्वारा वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई. इस बैठक में सभी वार्डों के बारे में फीडबैक भी ली गई. आगामी 2 दिन में सभी 34 वार्डों में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा.

नगर निगम के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला. शिमला नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं से शिमला शहर को बहुत लाभ हुआ है और वर्तमान की कांग्रेस सरकार के 3 महीने के कार्यकाल से जनता में नकारात्मक माहौल पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनावों को गंभीरता से लड़ेगी और एक बार फिर नगर निगम में भाजपा जीत हासिल करेगी. शिमला शहर के संपूर्ण विकास और केंद्र द्वारा विभिन्न योजनाओं से शिमला का समग्र विकास हो इस संकल्प के साथ भाजपा आगे बढ़ेगी.

भाजपा के वार्ड प्रभारियों की नियुक्तियां- भराड़ी रोहित सचदेवा, रुल्दू भट्टा श्रवण शर्मा, कैथू सुनील धर, अन्नाडेल योगिंदर योगी, समरहिल भागेश शर्मा, टूटू विवेक शर्मा, मज्याठ रंजन भारद्वाज, बालूगंज राजेश घई, कच्चीघाटी रणदीप कंवर, टूटीकंडी जय चंद, नाभा अनिल, फगली राजीव पंडित, कृष्णानगर राज पाल, राम बाजार मुकेश शारदा, लोअर बाजार अजय सरना, जाखू गोपाल सूद, बेनमोर योगिंदर पुंडीर, इंजन घर संजय अग्रवाल, संजौली चौक गौरव सूद, अप्पर ढली मंजुला सरैक.

लोअर ढली शालिंदर चौहान, शांति विहार राजिंद्र चौहान, भट्टाकुफर अनूप रोहाल, सांगटी केशव चौहान, मल्याणा यश पाल चौहान, पंथाघाटी राकेश शर्मा, कासुंपटी राजेश सैनी, छोटा शिमला अरविंद लखनपाल, विकास नगर सुशील कड़शोली, कंगनाधार हरी दत्त वर्मा, पटयोग सोहन लाल शर्मा, न्यू शिमला मनु भारद्वाज, खालिनी परवीन ठाकुर और कनलोग दिग्विजय सिंह चौहान.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कल से होंगे कई बदलाव, OPS होगी लागू, शराब महंगी, ज्यादा देना पड़ेगा टोल टैक्स

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details